Friday, March 22, 2024

5 Best Web Series Of March 2024: फुल एक्शन से लेकर कॉमेडी थ्रिलर तक; मार्च में इन 5 वेब सीरीज ने ओटीटी पर मचाया धमाल



 5 Best Web Series Of March 2024: वेब सीरीज के शौकीनों के लिए खुशखबरी. इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दमदार वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. रोमांच, थ्रिलर, कॉमेडी और राजनीतिक ड्रामा, हर किसी के लिए कुछ न कुछ है.

इस महीने ओटीटी पर कई नई वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. आज हम आपके लिए ऐसी ही 5 वेब सीरीज की लिस्ट लाए हैं जो ओटीटी पर इस वक्त ट्रेंड कर रही हैं. तो कौन सी हैं ये वेब सीरीज, आइए जानते हैं..

Poacher

अमेज़न प्राइम वीडियो पर ये वेब सीरीज एक कुख्यात हथिया तस्कर के घातक जाल को उधेड़ने की कहानी है. निमिषा सजयण, रोशन मैथ्यू, दिव्येंदु भट्टाचार्य, कानी कुसुम्रुती, रंजिता मेनन और माला पार्वती जैसे दमदार कलाकार इस रहस्य को बेनकाब करने के लिए कमर कस चुके हैं. तो तैयार रहिए, ये जंग आपको मनोरंजन से भर देगी.

Sunflower 2

ज़ी5 पर तहलका मचाने वाली ब्लैक कॉमेडी सीरीज़ ‘सनफ्लावर’ वापस आ गई है, और इस बार भी इसमें सबसे आगे हैं मनोरंजन के सिरमौर सुनील ग्रोवर. उनके साथ मिलकर इस सनसनीखेज कहानी में धमाल मचाने को तैयार हैं – आदाह शर्मा, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्डा, शोनाली नागरानी, सोनल झा और आशीष विद्यार्थी. तो लीजिए तैयार, गुदगुदाने और चौंकाने वाले इस सीजन के लिए.

Indian Police Force

रोहित शेट्टी ने अमेज़न प्राइम वीडियो पर अपनी विस्फोटक नई वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ शुरुआत की. सिद्धार्थ मल्होत्रा इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ एक हाई-ऑक्टेन चेज का नेतृत्व करते हैं.

Maharani 3

हुमा कुरैशी की दमदार अदाकारी वाली रानी रानी भारती वेब सीरीज ‘महाराणी’ के धमाकेदार तीसरे सीजन में वापसी कर रही हैं, जहाँ सत्ता का खेल पहले से भी जटिल हो गया है. यह समीक्षा-प्रशंसित राजनीतिक ड्रामा, जो वेब सीरीज की दुनिया में अव्वल दर्जे की है, सोनी लिव पर धूम मचा रहा है. सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसुम्रती और इनामुलहक जैसे दमदार कलाकारों की धाकड़ एंट्री के साथ सीजन 3 और भी रोमांचक हो गया है. तैयार हो जाइए सत्ता, परिवार और अदम्य हौसले की जटिलताओं को इस नए अध्याय में देखने के लिए.

रवि किशन की अदालती कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ‘मसाला लीगल है’ आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. ये सीरीज दिल्ली के पटपड़गंज कोर्ट में वकीलों की मीठी-चटपटी बहसों का मजेदार सफर दिखाती है. जो आपको हंस-हंस कर लोट-पोट होने पर मजबूर कर देगा.

तो तैयार हो जाइए, इन बेहतरीन वेब सीरीज के साथ इस हफ्ते रोमांच, हंसी, थ्रिलर और राजनीतिक ड्रामा का भरपूर आनंद लेने के लिए.

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके.

.

No comments:

Post a Comment

Biography of Sir Ratan Tata

Ratan Noval Tata former chare persons of jaguar and land Rover . Ratan Tata is an Indian Industrials and former chairpersons of Tata sons he...