Thursday, March 21, 2024

Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal: मिर्जापुर के ‘गुड्डू भैया’ की 5 बेहतरीन सीरीज, भूलकर भी ना मिस करे!



Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal: अली फजल को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू भैया नाम से तो शायद ही कोई न जानता हो. उनकी दमदार एक्टिंग ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई. मगर क्या आप जानते हैं कि अली फजल का फिल्मी सफर ‘मिर्जापुर’ से काफी पहले शुरू हो गया था?

जी हां, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटी फिल्मों से की थी, जहाँ उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाया. ये एक मल्टीटैलेंटेड एक्टर हैं, जिन्होंने सिर्फ कमर्शियल मूवी ही नहीं बल्कि चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को भी बखूबी निभाया है. तो चलिए आज उनके शानदार (Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal) वेब सीरीज पर एक नजर डालते हैं.



अगर आप अली फज़ल के फैन हैं और उनकी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके सामने उनकी कुछ बेहतरीन वेब सीरीज (Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal) पेश करने का प्रयास कर रहे हैं.पिछले साल रिलीज हुई अली फजल की यह वेब सीरीज ‘नेटफ्लिक्स’ पर छा गई. इस वेब सीरीज में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार देखने को मिल जाएंगे. लीड रोल में अली फजल के साथ ही तब्बू और वामिका जैसे कलाकार देखने को मिल रहे हैं. इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इस सीरीज को बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशक विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. विशाल भारद्वाज अपनी कहानियों में एक अलग तरीके की छाप छोड़ने में विश्वास रखते हैं. अली फजल की (Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal) बेस्ट सीरीज की लिस्ट में इसे पहले नंबर पर रखा गया है. 



Death on the Nile (डेथ ऑफ़ थे नाइल)

अली फजल की यह वेब सीरीज साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज को बेहतरीन कहानी और ट्वीट भरे प्लॉट के लिए जाना जाता है. इस वेब सीरीज में हमें हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी देखने को मिलते हैं. यह एक क्राईम ड्रामा और मिस्ट्री वेब सीरीज है. इसे 6.3 की रेटिंग भी प्रदान की गई है. अगर आपको क्राईम ड्रामा पसंद है, तो आप इस वेब सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. इस वेब सीरीज को आप hulu के माध्यम से देख सकते हैं. अली फजल की (Top 5 Best Web Series Of Ali Fazal) बेस्ट सीरीज की लिस्ट में इसे दूसरे नंबर पर रखा गया है. 

Ray (रे )

Ray
Ray

अली फजल की यह वेब सीरीज साल 2021 में रिलीज हुई थी. वेब सीरीज में हमें कहानियो की अलग-अलग श्रृंखला का एक अद्भुत लेखन शैली के माध्यम से प्रस्तुत की हुई मिलती है. इस सीरीज में सत्यजीत रे द्वारा लिखी गई कहानियों का एक अनूठा श्रृंखला प्रस्तुत किया जाता है. इस वेब सीरीज में अली फजल ने भी दमदार भूमिका निभाई है. इस सीरीज को Best Series Of Ali Fazal के लिस्ट में तीसरे नम्बर पर रखा गया है.

Series/Movie NamePlatform
Khufiya (ख़ुफ़िया)Netflix
Death on the Nile (डेथ ऑफ़ थे नाइल)Hulu
Ray (रे )Netflix
Kandahar (कंधार)Amazon prime video
Victoria & Abdul (विक्टोरिया एंड अब्दुल)Netflix

No comments:

Post a Comment

Biography of Sir Ratan Tata

Ratan Noval Tata former chare persons of jaguar and land Rover . Ratan Tata is an Indian Industrials and former chairpersons of Tata sons he...